How To

Instagram Reels वीडियो को वायरल कैसे करें 2023 (100% Viral)

अगर आप इंस्टाग्राम Reels विडियो बनाकर पॉपुलर होना चाहते हैं और अपनी Instagram Reels Viral करना चाहते है तो हम आपको यहाँ पर Instagram Reels Viral Kaise Kare के बारे में बताएँगे।

आजकल इंस्टाग्राम रील्स काफी ट्रेंड में है। हर इंस्टाग्राम यूजर Instagram Reels बना रहा हैं क्योंकि Instagram Reels को करोड़ों लोग देखते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम रील पर कम व्यूज के कारण परेशान हो जाते हैं। हालांकि Instagram Reels वीडियो वायरल होने के कई फायदे हैं।

अगर Instagram Reels वीडियो वायरल हो जाता है तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बढ़ जायेंगे और इससे पैसे भी कमाने लग जायेंगे। ऐसे में आपका Instagram Reels वीडियो वायरल नहीं हो रहा है तो यहाँ पर Instagram Reels viral tricks in Hindi में बता रहे है जिन्हें फॉलो करके किसी भी Instagram Reels वीडियो को वायरल कर सकते हैं।

Instagram Reels वीडियो को वायरल कैसे करें 2023

HD व यूनिक रील्स बनाये

जब भी Instagram Reels बनाए तो आपकी वीडियो यूनिक होनी चाहिए। बस आपकी वीडियो लोगों से अलग हो भले वो ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाया गया हो लेकिन वो दूसरे रील्स वीडियो से अलग हो। ऐसा अक्सर देखा गया है जिस वीडियो का कंटेंट अलग होता है लोग उसे ज्यादा पसंद करते हैं। आप आपने रील्स विडियो को पहले अच्छे से एडिट करें और अपलोड करें।

रील्स विडियो का टॉपिक चुने

लाखों लोग इंस्टाग्राम पर रील्स विडियो डालते हैं। लोग अलग अलग विषय और टॉपिक पर विडियो बना रहे हैं। ऐसे में सबसे जरूरी यह है कि आप जो Reels बनाना चाह रहे हैं उसका कोई एक टॉपिक चुने। उदाहरण के तौर पर टेक्नोलॉजी, ट्रेडिंग, डांस, कॉमेडी, ऑटोमोबाइल, फिटनेस, सिंगिंग और कुकिंग हो सकता हैं।

रोजाना रील्स विडियो अपलोड करें

इंस्टाग्राम पर Reels वायरल करने के लिए जरूरी है कि आप रोजाना रील्स बनाएं और पोस्ट करें। किसी चीज में सफर होने के लिए रेगुलर होना काफी जरूरी है। रोजाना रील्स अपलोड करने से लोगो में इंगेजमेंट बढेगा और लोग शेयर करना शुरू करेंगे। इससे आपके Instagram Followers भी बढ़ने लगेंगे।

ट्रेंडिंग म्यूजिक का करें इस्तेमाल

रील्स बनाते समय आपकी वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक भी एक अहम रोल अदा करता है। अपनी reels में हमेशा ट्रेंडिंग म्यूजिक इस्तेमाल करने की कोशिश करें क्योंकि जब आप ऐसा करते है तो इंस्टाग्राम वायरल होने के चांस ज्यादा होता है।

हैशटैग्स का इस्तेमाल करें

यह एक सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं। किसी भी रील्स वीडियो को वायरल करने के लिए विडियो से जुड़े हुए कम से कम 25 हैशटैग का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप इंस्टाग्राम वायरल हैशटैग्स का इस्तेमाल करें ताकि आपकी रील्स लोगो तक जल्दी से जल्दी पहुंचे।

सही क्रिएटिव कैप्शन डाले

जब भी Instagram Reels पोस्ट कर रहे हो तो उसके साथ क्रिएटिव कैप्शन लिखें। आपका कैप्शन काफी ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए. इसे छोटा, यूनिक और क्रिएटिव रखने की कोशिश करें। क्योंकि लोग बड़े कैप्शन को नहीं पढ़ते हैं. इस वजह आपका इंस्टाग्राम रील कैप्शन छोटा होना चाहिए। लगभग 2 से 4 कैप्शन ही ऐड करें।

Reels को सही समय पर पोस्ट करें

कई बार देखा गया है लोग गलत समय पर रील्स को पोस्ट करते हैं। अगर Reels को सही समय पर पोस्ट किया जाए तो इस पर ज्यादा व्यूज आने और वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है। जैसे कि अगर आप कोई वीडियो सुबह 5:00 बजे पोस्ट कर रहे हैं तो उससे ज्यादा व्यूज उस वीडियो पर आ सकते हैं, जिसे आप शाम को 5:00 बजे पोस्ट करेंगे। हमेशा कोशिश करें कि अपनी Reels शाम को 5:00 से रात 9:00 के बीच में ही पोस्ट करें क्योंकि यही वह समय होता है जब सबसे ज्यादा यूजर्स इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं।

इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें?

अगर आप कोई वीडियो सुबह 5:00 बजे पोस्ट कर रहे हैं तो उससे ज्यादा व्यूज उस वीडियो पर आ सकते हैं, जिसे आप शाम को 5:00 बजे पोस्ट करेंगे। हमेशा कोशिश करें कि अपनी Reels शाम को 5:00 से रात 9:00 के बीच में ही पोस्ट करें।

इंस्टाग्राम पर Reels कैसे वायरल करें?

इंस्टाग्राम पर reels वायरल करने के लिए रील्स विडियो को यूनिक बनाये, सही समय पर पोस्ट करे, ट्रेंडिंग म्यूजिक और हैशटैग डाले ताकि वायरल होने के चांस ज्यादा हो।

मुझे एक दिन में कितनी रील पोस्ट करनी चाहिए?

आप एक दिन में कितनी रील पोस्ट करनी है इसकी कोई लिमिट नहीं है। आप जीतनी चाहे रील्स पोस्ट कर सकते हैं। बस आपकी रील्स विडियो यूनिक होनी चाहिए।

निष्कर्ष

हमने Instagram Reels Viral Kaise Kare के बारे में कुछ तरीके बताये हैं। अगर आप इन Instagram Reels viral tricks in Hindi को फॉलो करते है तो 100% आपकी रील्स विडियो वायरल होगी और फोल्लोअर्स भी बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button