महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Mahashivratri 2023 Wishes In Hindi

Happy Mahashivratri 2023: Mahashivratri Wishes, Messages, Images, Quotes, Status, SMS and Greetings In Hindi. अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें 2023 के महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
महाशिवरात्रि शिवजी का सबसे बड़ा दिन होता हैं. इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा की जाती हैं. इस बार महाशिवरात्रि 18 फरवरी शनिवार को हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
महाशिवरात्रि के इस दिन भोले के भक्त में नया उत्साह होता है और मंदिर जाकर शिवजी की पूजा करते हैं. इस मौके पर सुबह से ही सोशल मीडिया पर शिवरात्रि के संदेशों (Shivratri Messages) व महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो जाता है.
अगर आप भी भोले के भक्त है तो अपने प्यारे दोस्तों को, परिजनों व रिश्तेदारों को Happy Mahashivratri 2023 Wishes, Messages, Quotes, Status और SMS Hindi में भेजिए.
Happy Mahashivratri 2023 Wishes In Hindi

1) सारा जग है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
Happy Maha Shivratri
2) शिव की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं शिव सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Maha Shivratri
3) शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
ॐ नमः शिवाय ! हैप्पी महाशिवरात्रि 2023
4) भोले आएं आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
5) मेरे शिव शंकर हैं भोले नाथों के नाथ
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करना
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना
जय शिव शम्भू भोले नाथ
Happy Maha Shivratri 2023
Mahashivratri 2023 Messages In Hindi
1) भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
मुझे शिवभक्ति के गीत गाने दो!
2) भोलेनाथ की धूम रहे चारों ओर,
सब बोलें बम बम मचाएं शोर,
तुम भी भज लो हम भी भज लें,
ॐ नमः शिवाय गाओ चारों ओर.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
3) पी लो भांग जमा लो रंग
जीवन बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
Happy Maha Shivratri 2023
4) भोले की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
5) भोलेनाथ की धूम मच रही चारो ओर
सब पी के भांग बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
इस महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp व Telegram के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं. देर किस बात की अभी भेजिए Happy Mahashivratri 2023 Wishes, Messages, Images, Quotes, Status, SMS and Greetings Hindi में और महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.