घर बैठे कौन सा बिजनेस करें: एक सफल होम बिजनेस आईडिया आपको लाखों कमा के दे सकता हैं. आज पैसे कमाना आसान है लेकिन एक सही Unique Business Idea का होना बहुत जरुरी हैं. वैसे तो आपको कई होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी मिल जायेंगे, लेकिन ये सफल होंगे या नहीं इनका पता नहीं. हालाँकि, हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुकसान होते हैं.
आज लोग घर बैठे बिजनेस करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप घर बैठें काम करना चाहते है और अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आप Ghar baithe business करके अपने सपने पुरे कर सकते हैं.
होम बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जिसके माध्यम से आप फ्री रहकर और आजादी से कमाई कर सकते हैं. इसमें आप ही बॉस होंगे और आप पर कोई दबाव भी नहीं होगा. आप इस बिजनेस को जब चाहे कर सकते है. हां बस इन Business को करने के लिए कोई न कोई स्किल का होना जरुरी हैं.
ऐसे में अगर आप पढ़े लिखे है और आपकी किसी चीज में अच्छी स्किल है तो ये यूनिक होम बिजनेस आइडियाज इन हिंदी आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़े:
10 Daily ₹500 Kamane Wala App घर बैठे कमायें
रोजाना ₹500 Kamane Wala Game डाउनलोड
20+ Unique Successful Home Business Idea In Hindi
वैसे तो कई सारे होम बिजनेस आईडिया है लेकिन उन बिजनेस को करने के लिए ज्यादा खर्चा करना पढता हैं. घर बैठें किस तरह का बिज़नेस शुरू करें इसके बारे में ज़्यादा ना सोचें. बिजनेस की सफ़लता आपके जुनून, समर्पण और धैर्य पर भी निर्भर करती है, क्योंकि कोई भी काम छोटा नहीं होता.
हम आपको यहाँ पर जो होम बिजनेस आईडिया (Home Business Idea) बताने जा रहे हैं, जिन्हें शुरू करने के लिए कम पैसे और ज़्यादा लगन की ज़रूरत है और जो अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं.
घर बैठे कौन सा बिजनेस करें
अगर आप घर का बिज़नेस (Ghar Baithe Business) शुरू करना चाहते हैं? और जानना चाहते है कि कौनसा बिजनेस करें जिससे कम समय में ज्यादा कमाई हो, तो आज कुछ ऐसे ही सफ़ल होम बिज़नेस के बारे में बताएँगे, जिन्हें शुरू करने के लिए कम पैसे और ज़्यादा लगन की ज़रूरत है और जो अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं.
अब आइये जानते है इन 20+ यूनिक सबसे सफल होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी के बारे में…
1. कोचिंग क्लासेस
Coaching Classes एक ऐसा होम बिजनेस है जिसे आप गाँव या शहर से भी कर सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छी स्किल है तो यह आपके लिए कम लागत वाला एक अच्छा बिज़नेस आइडिया (Business Idea) हैं.
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चे सिर्फ स्कूल की शिक्षा पर निर्भर नहीं होना चाहते हैं. वो अच्छी शिक्षा और मार्क्स के लिए कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) जॉइन करते हैं. बल्कि COVID-19 के बाद तो ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. इसलिए यह Coaching Classes Business आज सबसे सफल होम बिज़नेस (Successful Home Business) में से एक है.
कोचिंग क्लासेस लागत और कैसे शुरू करें
अपना ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस शुरू करने के लिए आपके पास किसी एक विषय में अच्छी पकड या जानकारी होना चाहिए. आप कोचिंग क्लासेस को एक 8*10 के कमरे से स्टार्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक कैमरा और पढ़ाने के लिए बोर्ड होना जरुरी हैं.
यदि आपके पास कैमरा नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अब बात करें ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस के पुरे सेटअप की. अगर आपके पास पहले से अच्छे कैमरे वाला मोबाइल है तो लगभग 5000 में आपका काम बन जायेगा.
2. कुकरी क्लासेस
आज के समय में ऐ सी कई महिलाये है जिन्हें खाना बनाना नहीं आता और वे खाना बनाना सीखना चाहती है. ऐसे में यदि आप एक कुशल प्रोफेसनल कुक हैं तो आप अपनी कुकरी क्लासेस का बिजनेस कर सकते हैं.
यह होम बिज़नेस (Home Business) भारत में शहरी परिवारों के बीच ज़ोर पकड़ रही है. ये क्लासेस व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों रूप में दी जा सकते हैं या एक ब्लॉग भी बनाया जा सकता है. जिसमें दूसरों को आप खाना बनाना सिखाते हैं.
अगर आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अब बात करें ऑनलाइन कुकरी क्लासेस के पुरे सेटअप की. अगर आपके पास पहले से अच्छे कैमरे वाला मोबाइल है तो लगभग 5000 में आपका काम बन जायेगा.
3. ब्लॉगिंग
ऑनलाइन दुनिया में ब्लॉग्गिंग भी काफी तेजी बढ़ रहा हैं. आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर आधारित होम बिज़नेस करना है तो ब्लॉगिंग (Blogging) का बिज़नस कर सकते हैं. यहां दिलचस्प बात ये है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस विषय पर लिखते हैं. यह एक ऐसा ऑनलाइन होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी (Online Business Idea) जिसके माध्यम से लाखों कमा सकते हैं.
ब्लॉग्गिंग में आपको शिर्फ़ ऑनलाइन ब्लॉग स्टार्ट करना हैं और दिलचस्प कंटेट लिखना हैं. जैसे कि HindiYatri.com पर आप पढ़ रहे हैं. उद्देश्य यही होता है कि दिलचस्प कंटेट के माध्यम से ब्लॉग के दर्शकों या ब्लॉग के पाठकों की संख्या को बढ़ाना है. इसके बाद आप अपने Blog पर गूगल एडसेंस (Google Adsense) के माध्यम से कमाई कर सकते हैं.
ब्लॉग्गिंग कैसे करें और लागत
अगर आपको किसी जानकारी को लिखकर बताने में इंटरेस्ट है तो आप अपना Blogger.com पर फ्री ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. ऐसे में यदि आप प्रोफेशनल तरीके से करना चाहते है तो आप WordPress से स्टार्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक होस्टिंग और डोमेन की जरुरत पड़ेगी. अब बात कर लेते है ब्लॉग्गिंग में कुल लागत कि तो वर्डप्रेस के लिए 4000 एक साल की लागत आएगी.
4. सिलाई / कढ़ाई
सिलाई / कढ़ाई एक प्रमुख होम बिज़नेस है जो जीवन की मूलभूत ज़रुरतो से संबंधित है क्योंकि कपड़े सभी की आवश्यकता हैं. सिलाई और कढ़ाई (Tailoring and Embroidery) का व्यवसाय एक स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में दशकों से चलता आ रहा है. आमतौर पर यह बिज़नेस घरों में ही खोल लिया जाता है, और ये लोग बुटीक की ओर से ऑर्डर प्राप्त करते हैं और पूरा करते हैं. क्योंकि ये एक आज़माया हुआ सफल बिजनेस है, इसलिए इसे बड़े स्तर पर भी करने में ज़्यादा जोखिम नहीं है.
इस सिलाई / कढ़ाई के बिजनेस को आप अपने गाँव या कस्बे में भी कर सकते है क्योंकि विशेष रूप से बड़े शहरों में, जहां सिलाई –कढ़ाई की बहुत मांग रहती है. यह महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए एक सफल होम बिजनेस आईडिया (Successful Home Business Idea) हैं.
5. डांस सेंटर
आज डासिंग का ज़माना है और हर कोई डांस सीखना चाहता है. ऐसे में इस बिजनेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक अच्छा डांसर होना जरुरी हैं.
यदि आप एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर (Choreographer) हैं, तो आप आसानी से अपने घर पर एक डांस सेंटर (Dance Centre) शुरू कर सकते हैं. आप जो निवेश करेंगें वो केवल आपके डांस सेंटर के प्रचार व प्रसार के लिए होगा. यदि आप अच्छा डांस नहीं करते हैं, तब भी आप डांस टीचर्स (Dance Teachers) को काम पर रख कर डांस ऐकेडमी (Dance Academy) चला सकते हैं.
6. टिफिन सर्विस
टिफिन सर्विस एक ऐसा होम बिजनेस है जो आपको लाखों कमा के दे सकता हैं और आज के समय में इसकी काफी डिमांड हैं. आज के समय में कई महिलाएं घर से ही इस बिजनेस को कर रहीं हैं और कमाई कर रही हैं.
क्योंकि लगभग हर शहर में तमाम छात्र और कामगार लोग रहते हैं, जिन्हें टिफिन सर्विस की जरूरत रहती है. ये काम और पढ़ाई के सिलसिले में अपने घर से दूर रहते हैं. ऐसे लोग चाहते हैं कि उन्हें कम कीमत में अच्छा और घर जैसा खाना मिल जाए. ऐसे लोगों की डिमांड को आप टिफिन सर्विस बिजनेस के जरिए पूरा कर सकते हैं.
टिफिन सर्विस बिजनेस में लागत और कैसे करें
यह एक होम बिजनेस है इसके लिए आपको किसी बड़ी जगह की जरूरत नहीं है इसे आप अपने घर की किचन से ही स्टार्ट कर सकते हैं. शुरुआती तौर पर आपका 8 से 10 हजार रुपये का खर्चा हो सकता है. ये बिजनेस आपके खाने पर निर्भर है यदि आपके खाने की क्वालिटी अच्छी होगी तो आपका बिजनेस अच्छा चलेगा और आप हर महीने 1 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
7. गिफ्ट बास्केट (Gift packing)
आजकल गिफ्ट बास्केट (Gift packing) बिजनेस की डिमांड बाजार में काफी बढ़ रही है क्योंकि लोगों को पार्टियों और स्पेशल ओकेजन्स पर गिफ्ट देना पसंद करते हैं. कई लोगों ने गिफ्ट के रूप में गिफ्ट बास्केट देना शुरू कर दिया है.
इस बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको गिफ्ट बास्केट या फिर बॉक्सरिबन की जरूरत पड़ेगी. वहीं एक रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्वेलरी के पिस्स, पैकेजिंग सामग्री, स्टीकर, फैब्रिक पीस, पतला तार, कैची, वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर श्रेडर, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप जैसे सामनों की जरूरत पड़ती है.
गिफ्ट बास्केट बिजनेस में लागत
गिफ्ट बास्केट बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में स्टार्ट कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप 5000 से 8000 रुपये में शुरू कर सकते हैं. इतने निवेश में इस बिजनेस से जुड़ी सारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी. इस बिजनेस की मार्केटिंग आप नजदीकी मार्केट में बड़े बड़े दुकानदारों को सैंपल के रूप में दिखा सकते है या ऑनलाइन गिफ्ट साईट पर अपलोड कर सकते हैं.
8. अगरबत्ती (Agarbatti)
आज के समय में अगरबत्ती (Agarbatti) बिजनेस काफी बढ़ रहा हैं. अगरबत्ती एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी जीवन भर मांग बनी रहती है. शादी विवाह, पूजा पाठ, धार्मिक आयोजनों में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप घर बैठे कोई बिजनेस करना चाहते है तो यह सबसे सफल होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी में से एक हो सकता हैं.
अगरबत्ती बिजनेस में लागत
अगरबत्ती बनाने में कई तरह की मशीनों का इस्तेमाल होता है. इनमें मिक्सचर मशीन, ड्रायर मशीन और मेन प्रोडक्शन मशीनें शामिल हैं। भारत में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35000 रुपये से 175000 रुपये तक है. इस मशीन से 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती तक बनाई जा सकती हैं.
जबकि, ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 90000 से 175000 रुपए तक है. एक आटोमेटिक मशीन एक दिन में 100kg अगरबत्ती बन जाती हैं. अगर आप इसे हाथ से बनाते हैं तो 15,000 रुपये से कम में शुरुआत की जा सकती है.
सामग्री में गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लकड़ी, जेलेटिन पेपर, शॉ डस्ट, पैकिंग मेटेरियल की जरूरत होगी. आप अगरबत्ती बिजनेस से हर महीने 35 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.
9. टीशर्ट प्रिंटिंग
टीशर्ट प्रिंटिंग आज का ऑन-डिमांड बिजनेस हैं. आज लोग प्रिंटेड टीशर्ट पहनना पसंद करते हैं. इसलिए आज इस बिजनेस की काफी ज्यादा डिमांड हैं. ऐसे में आप बहुत कम खर्चे में खुद का टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप अपने घर बैठे ही कर सकते हैं.
अगर आप टीशर्ट पर अच्छे – अच्छे प्रिंट कर सकते है तो T-Shirt Printing Business के लिए कई प्लेटफॉर्म हैं जिनके साथ आप काम कर सकते हैं. इसके आलावा आप अपना खुद का एक ऑनलाइन स्टोर खोल सकते है और अपने द्वारा प्रिंटेड किये गए टीशर्ट्स को ऑनलाइन बेच सकते हैं.
यदि आप 3D T Shirt Printing Machine खरीदना चाहते है तो इसकी कीमत लगभग 70000 से शुरू होती हैं. आप इन 3D T Shirt Printing Machine को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं.
10. किराणा स्टोर
आज छोटे-मोटे सामानों की काफी डिमांड हो गई हैं. लेकिन सबसे ज्यादा किचन में आपने वाले सामान. यदि आप गाँव या छोटे कस्बे में रहते है तो आप किराणा स्टोर खोल सकते हैं. यह एक प्रकार का होम बिजनेस है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपकों ज्यादा पढ़े-लिखे होने की जरुरत नहीं हैं.
किराणा स्टोर होम बिजनेस करने के लिए आपको शिर्फ़ यहाँ पता होना जरुरी है कि आपके यहाँ सबसे ज्यादा क्या बिकता हैं. आप इस बिजनेस को एक स्टार्ट-अप के तौर पर शुरू कर सकते हैं. बात करें इस बिजनेस की तो ये आज गाँव में चलने वाला बिजनेस बन चुका हैं.
11. ब्रेड बनाने का बिजनेस
ब्रेड बनाने का काम (Bread Making Business) घर से शुरू कर सकते है. इसमें ज़्यादा समय नहीं लगता है. इसे बनाकर आप बेकरी या फिर बाजार में सप्लाई कर सकते हैं. इसमे ज़्यादा निवेश की भी ज़रूरत नहीं है. COVID माहामारी के बाद ब्रेड खाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है. इसे आप 10,000 रुपए के खर्चे से शुरू कर सकते है. ब्रेड बनाने के लिए आपको गेहूं का आटा या फिर मैदा, नमक, चीनी, पानी, बेकिंग पाउडर या ईस्ट, ड्राई फूड और मिल्क पाउडर आदि की जरुरत पड़ेगी.
कौन सा होम बिजनेस फायदेमंद है?
यदि आप होम बिजनेस करना चाहते है तो कोचिंग क्लासेज, ब्लॉग्गिंग, टिफिन सर्विस और सिलाई / कढ़ाई का बिजनेस फायदेमंद हैं.
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
गर बैठे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग, कोचिंग क्लासेज, डांस सेण्टर, सिलाई / कढ़ाई आदि इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस है?
10+ गांव में पैसे कमाने के तरीके (1 लाख)
अंतिम शब्द:
हमने आपको यहाँ पर घर बैठे कौन सा बिजनेस करें के बारे में बताया है जिन्हें आप घर का बिजनेस भी कह सकते हैं. इन होम बिजनेस को शुरू करने के लिए कम पैसे और ज़्यादा लगन की ज़रूरत है और आप इन सभी बिजनेस को गाँव और कस्बों से शुरू कर सकते हैं. ये सभी बिजनेस अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं.